महाराजगंज, मार्च 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सदर ब्लाक के बड़हरा रानी गांव की महिला प्रधान का डीएम अनुनय झा ने वित्तीय व प्रशासनिक पॉवर सीज कर दिया है। उन पर अपने पति को प्रधानमंत्री आवास दिए जाने का आरोप है। डीएम ने प्रधान शकीदुन निशा का वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार सीज करते हुए इसकी अंतिम जांच के लिए दो अधिकारियों की टीम गठित कर दी है। अब गांव में विकास कार्य त्रिस्तरीय समिति कराएगी। बड़हरा रानी गांव निवासी विपिन कुमार ने बीते 4 जनवरी को सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रधान द्वारा अपने पति को प्रधानमंत्री आवास दिए जाने समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके क्रम में डीपीआरओ ने इसकी जांच की। जांच में पाया कि वर्ष 2023-24 में प्रधानति को आवास का लाभ दिया गया है। जांच के समय मौक पर मकान का नया दीवार दिखायी दिया, जिसका क्षेत्रफल करीब 900 स्कायर फिट ह...