मिर्जापुर, मई 23 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में पति को पनीर लाने के लिए भेज पत्नी चचेरे भाई संग फरार हो गई। पीड़ित पति ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामला 13 मई की रात की है। थाना क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति ने पहली पत्नी की मौत के बाद कुछ वर्ष पहले दूसरी शादी की थी। दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था। 13 मई की रात पड़ोसी की लड़की की शादी थी। घर के सभी सदस्य शादी समारोह में शामिल होने गए थे। पति अपनी पत्नी संग घर पर था। तभी पत्नी ने पनीर खाने की इच्छा जाहिर की और पति को पनीर लाने के लिए बाजार भेज दिया। जब पति पनीर लेकर घर आया तो पत्नी गायब थी। पति ने सोचा कि पड़ोस में आई बारात देखने गई होगी। देर रात तक पत्नी घर पर नहीं आई तब पति परेशान होकर तलाश करने लगा, लेकिन पत्नी का कुछ पता नहीं चला। ...