बुलंदशहर, सितम्बर 22 -- नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर गाली-गलौच और मारपीट करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पत्नी द्वारा पीड़ित को दूध में नींद की गोलियां मिलाकर पिला दी गई और उसके बेहोश होने पर सिर पर प्रेस से वार कर घायल करने के बाद कहीं फरार हो गई। पीड़ित पति ने पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंधों के चलते अपनी एवं मासूम पुत्र की हत्या की आशंका जताई है। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में चांदपुर रोड निवासी पीड़ित व्यक्ति ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि वह मूल रूप से खुर्जा नगर क्षेत्र का रहने वाला है। आरोप है कि पीड़ित की पत्नी द्वारा उसके एवं उसके परिवार के लोगों के साथ गलत व्यवहार किया जाता है। परिजनों के साथ गाली-गलौच कर मारपीट की जाती है। 16 सितंबर को पत्नी द्वारा उसे...