नई दिल्ली, जून 19 -- यूपी के हापुड़ में पत्नी ने आधी रात प्रेमी साथ कांड कर दिया। नगर क्षेत्र के गांव सरावा में शादी के करीब डेढ़ माह बाद ही पत्नी आभूषण और नगदी लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। आरोप है कि इससे पहले उसने पति और पूरे परिवार को लस्सी में नशीला पदार्थ पिलाकर सुला दिया। शुक्रवारआधी रात बाइक से प्रेमी के साथ पहुंचा। इसके बाद प्रेमी के साथ जाती हुई महिला पड़ोसी के सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज देख ससुरालियों ने माथा पकड़ लिया। कोतवाली हापुड़ नगर में गांव सरावा निवासी आरिफ ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका भाई सलमान कारपेंटर का कार्य करता है। 25 अप्रैल को उसका निकाह लोनी निवासी युवती के साथ हुआ था। शुक्रवार की रात करीब 10 बजे विवाहिता ने ससुराल में मौजूद पति समेत सभी लोगों को लस्सी पिलाई थी। लस्सी पीने के बाद सभी लोग ...