नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- बिहार के मोतिहारी में महुआवा थाना क्षेत्र के चन्द्रमन गांव में मंगलवार को पत्नी ने अपने पति की बेवफाई से तंग होकर गले में फंदा लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। मृतका 22 वर्षीया लालमुनि खातून चन्द्रमन गांव निवासी रोज मियां की पत्नी थी। घटना भारत नेपाल सीमा से सटे नो मेंस लैंड के बगल में स्थित भारतीय क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक लालमुनि खातून का मायका रक्सौल में है। उसकी शादी एक वर्ष पहले चन्द्रमन गांव के रोज मियां से हुई थी। कपल को कोई संतान नहीं हुआ था। रोज मियां का किसी महिला से अवैध संबंध था। इसका वह हमेशा विरोध करती थी। मामले में पहले कईं बार स्थानीय स्तर पर पंचायत भी हो चुकी थी। लेकिन रोज मियां की आदत में कोई खास बदलाव नहीं हुआ। मंगलवार को चुनाव के दिन भी लालमुनि खातून ने अपने पति रोज मियां को आपत्तिजन...