बस्ती, सितम्बर 18 -- बस्ती, निज संवाददाता। रुधौली थानाक्षेत्र की एक महिला ने दिल्ली में रहने वाले पति को घर बुलाने के लिए चोरी की झूठी सूचना फैला दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जल्द ही झूठी चोरी की सूचना को पकड़ लिया। उसके बाद रुधौली पुलिस ने चोरी की झूठी सूचना देने वाली महिला के खिलाफ कार्रवाई की। महिला ने गहनों के चोरी की सूचना पुलिस को दी थी। रुधौली पुलिस को मंगलवार रात करीब 11 बजे से सूचना मिली कि परसा दमया निवासी ललिता उपाध्याय के घर सोने व चांदी के जेवरातों की चोरी हो गई है। ललिता ने यह सूचना डायल 112 पर दी थी। उसकी सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुंची। रुधौली थाने की सूचना पर चौकी इंचार्ज विशुनपुरवा जयविन्द कुमार भी मौके पर पहुंच गए। उसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दिया। जांच के दौरान पता चला कि महिला के गहने एक काली पॉलीथीन में बांधकर चावल ...