धमदाहा, जुलाई 13 -- बिहार के पूर्णिया में एक हत्यारन पत्नी ने अपने पति की दबिया(धारदार हथियार) से काटकर हत्या कर दी। कांड को अंजाम देकर वह फरार हो चुकी थी लेकिन दस साल के बेटे ने उसकी करतूत को उजागर कर लिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के कारणों को लेकर छानबीन की जा रही है। जानकारी के मुताबिक धमदाहा थाना क्षेत्र के दमगड़ा रमोवतार चौक पर एक महिला ने सोए हए अपने पति पर दबिया से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान 42 वर्षीय बालो दास के रूप में हुई है जो दमगड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 11 के आनंदी दास का पुत्र बताया जाता है। बताया जाता है कि मृतक बालो दास शनिवार की रात 9:30 बजे खाना खाकर घर में सोने चले गए थे। 11:00 बजे रात के करीब मृतक बालो दास के 10 वर्षीय बच्चे ने लोगों को रोते हुए जगाया। बच्चे ने बगलगीर को बताया क...