मेरठ, सितम्बर 12 -- मेडिकल थाना क्षेत्र के ए ब्लॉक सोमदत्त सिटी निवासी सृष्टि पत्नी मुकुल सैनी ने आरोप लगाया कि उसके पति के खिलाफ लगातार झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। पीड़िता का कहना है कि उसके पति मुकुल सैनी एक शांत स्वभाव और कानून मानने वाले व्यक्ति हैं, लेकिन उन्हें षड्यंत्र के तहत फर्जी मामलों में फंसाया जा रहा है। पीड़िता सृष्टि ने आरोप लगाया कि दो युवक परिवार को परेशान कर रहे हैं। इतना ही नहीं धमकी देकर पैसों की भी मांग की जाती है और झूठे मामलों में फंसाने की धमकी भी दी जाती है। उधर, एसएसपी ऑफिस में जनसुनवाई कर रहे सीओ ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...