गाज़ियाबाद, अगस्त 29 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र में इंस्टाग्राम चलाने से मना करने से नाराज पत्नी का पति को जान से मारने की धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद पति ने लोनी थाना में पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। अशोक विहार कालोनी निवासी अनीस की पत्नी इशरत को इंस्टाग्राम चलाने का शौक है। उन्होंने बताया कि दोनों के तीन बच्चे है। वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते है। घर से सुबह निकलने के बाद शाम को देर तक घर पहुंचते है। उन्होंने बताया कि पत्नी काम काज छोड़ कर सारे दिन रील बनाकर पोस्ट करती रहती है। उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व रील बनाने का विरोध किया तो गुस्साई पत्नी चाकू लेकर उनके पीछे दौड़ पड़ी। वहीं वायरल वीडियो में महिला पति को जान से मारने की धमकी देती...