बुलंदशहर, अगस्त 8 -- पत्नी ने पति को खाने में जहर देने के बाद मायके से दो आरोपियों को बुलाकर जान से मारने के प्रयास करने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने भारतीय कश्यप सेना के नेतृत्व में कोतवाली के बाहर प्रदर्शन किया। गांव मऊ निवासी दुलारी पत्नी किशन लाल ने पुत्र ऋषिपाल सिंह को उसकी पत्नी द्वारा जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज तथा गिरफ्तारी करने के लिए गांव मऊ के सैकड़ों ग्रामीणों ने भारतीय कश्यप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह खालसा के नेतृत्व में कोतवाली में प्रदर्शन किया। पीड़िता का कहना है कि 6 अगस्त की रात्रि को उनके पुत्र ऋषिपाल को पुत्रवधू द्वारा खाने में जहर मिलाकर दे दिया था। जिससे वह बेहोश हो गया। बेहोश होने के बाद पत्नी ने अपने मायके अलीगढ़ से लोगों को घर बुलाकर ऋषिपाल के गले में रस्सी का फंदा ड...