कौशाम्बी, अगस्त 28 -- मंझनपुर, संवाददाता। करारी थाना क्षेत्र के पवारा निवासी दुखराम ने बताया कि 24 अगस्त को उसकी बहू प्रभावती ने बेटे मुकेश कुमार को पानी में मिलाकर जहर पिला दिया था। इससे बेटे की हालत बिगड़ गई थी। अभी भी इलाज चल रहा है। पीड़ित की मानें तो बहू का मायका मंझनपुर के भेलखा गांव में है। वह अपनी मां से जहर लेकर आई थी। मामले की शिकायत पर बुधवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर सियाकांत चौरसिया का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...