सिद्धार्थ, जून 16 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा थाना क्षेत्र के कटया मुस्तहकम गांव निवासी एक महिला ने अपने पति को जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला ने इटवा थाने में तहरीर देकर न्याय की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पीड़िता रीना देवी पत्नी राहुल कुमार ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि वह अपने पति राहुल कुमार (30 ) बच्चों के साथ अपने मायके देवरिया गई थी। शादी समारोह में सम्मिलित होने के बाद शनिवार को गांव के ही हामिद पुत्र कतुबुल्लाह ने फोन कर सलीम पुत्र खबरदार और करमहुसैन पुत्र जैफुल्लाह को भेजा। इन तीनों ने उसके पति राहुल को मायके से बहला-फुसला कर जिगना चौराहे की ओर ले गए और रास्ते में मारपीट कर जहरीला व नशीला पदार्थ खिला दिया। महिला के अनुसार बाद ...