गिरडीह, अगस्त 30 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। एक विवाहिता ने पति को छोड़ गुरूवार की रात प्रेमी के संग दोबारा शादी रचा ली। यह मामला बेंगाबाद के महुआर पंचायत से जुड़ा हुआ है। बतला दें कि खुशबू देवी की शादी चार साल पहले ताराटांड़ थाना क्षेत्र में हुई थी। शादी के बाद उसने एक बच्ची को भी जन्म दिया है, जिसकी उम्र करीब डेढ़ माह है। विवाहिता कुछ महीनों से अपने मायके में रह रही थी। देवरी थाना क्षेत्र के खाजाटोल गांव के धपरू कुमार के साथ खुशबू का प्रेम चल रहा था। युवक महुआर पंचायत में अपने रिश्तेदार के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था। प्रेम के चक्कर में विवाहिता खुशबू अपने पति को भूल बैठी और प्रेमी से मिलना जुलना शुरू कर दी। युवक को 27 अगस्त की देर रात परिजनों ने खुशबू के कमरे में आपतिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इस मामले को लेकर दोनों के परिजनों के बीच आपसी समझ...