लखनऊ, जुलाई 17 -- नोट : फोटो है : - प्रेमी के साथ रहने के कारण नाराज के परिवारीजन - एसीपी ने पुलिस कर्मियों को दिए रुपये, कराया संस्कार मोहनलालगंज, संवाददाता। ट्रेन से कटकर मंगलवार को एक महिला की मौत हो गई, नाराज परिवारीजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। प्रेमी के पास इतने भी रुपये नहीं थे कि उसका अंतिम संस्कार कर सके। ऐसे में एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा और उनकी टीम सहारा बनी। उन्होंने रुपये देकर प्रेमी से शव का अंतिम संस्कार कराकर मानवता की मिसाल पेश की। दरअसल महिला का उन्नाव जनपद में विवाह हुआ था। शादी के कई साल बाद वह पति को छोड़कर आयी और मोहनलालगंज की गौरा कालोनी के पास अपने प्रेमी के साथ रहने लगी। इससे नाराज मायकेवालों ने भी उससे रिश्ता तोड़ दिया था। मंगलवार रात उसकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव की पहचान क...