मैनपुरी, अप्रैल 13 -- अलीगढ़ निवासी महिला अपने पति को धोखा देकर भोगांव के छाछा निवासी अपने प्रेमी के साथ अपनी नई दुनिया बसाने निकल पड़ी। पति को मामले की जानकारी हुई तो वह अपनी पत्नी को तलाशता हुआ भोगांव आ पहुंचा। पति ने आरोप लगाया कि पत्नी घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण लेकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। वह व उसका पुत्र अब भटक रहे हैं। उसने भोगांव पुलिस को शिकायत देकर पत्नी का पता लगाने की मांग की है। जनपद अलीगढ़ निवासी महिला की शादी अलीगढ़ के ही कस्बा जेवर निवासी युवक के साथ हुई थी। पति-पत्नी फरीदाबाद स्थित एक कंपनी में काम करते थे। दोनों अपनी जिंदगी में खुश थे और पत्नी ने इस बीच एक पुत्र को भी जन्म दिया। महिला के साथ भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम छाछा निवासी युवक भी काम करता था। किसी तरह इन दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। दोनों ने अपनी अ...