संभल, फरवरी 21 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में अजीबो-गरीब मामला सामने आया। यहां तीन बच्चों की मां अपने पति को छोड़ गांव के ही चार बच्चों के पिता के साथ जाने की जिद पर अड़ गई। मामला बढ़ने पर दोनों पक्ष थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने घंटों तक समझाने का प्रयास किया लेकिन, महिला अपने फैसले पर अडिग रही। महिला के पति और परिजनों ने उसे काफी समझाने की कोशिश की कि वह अपने बच्चों का ख्याल रखे और घर लौट आए, लेकिन उसने अपने आशिक के साथ जाने का फैसला किया और पति से तलाक लेने की बात कही। वहीं, प्रेमी के परिवार वालों ने भी उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही अपने फैसले पर अडिग रहे। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...