गंगापार, फरवरी 24 -- पत्नी के बीच हुए विवाद और मारपीट की घटना ने परिवार को परेशान कर दिया है। एक दिन पहले पति ने पत्नी पर चाकू मारने का केस दर्ज कराया था। अब पत्नी ने पति और उसके भाइयों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है। मऊआइमा के बैरहना किंगरिया का पूरा कमालाबाद निवासी निसार अहमद ने 22 फरवरी को अपनी पत्नी शबनम बानो पर चाकू से हमला कर जख्मी कर देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। निसार अहमद का कहना है कि वह पांच बच्चों का बाप है पहले सऊदी अरब में रहता था अब यहीं रहकर ई रिक्शा चलाता है। जिससे पत्नी खिन्न रहती है। केस दर्ज होने के बाद अब शबनम बानो ने ससुराल वालों पर मारने पीटने जान से मारने की धमकी देने, मानसिक रूप से उत्पीड़न करने आदि का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने पति निसार अहमद तथा उसके भाइयों हमीद, बसीर, वहीद, ...