कटिहार, फरवरी 14 -- कटिहार। थाना के दलाल के साथ षड्यंत्र रचकर पुलिस द्वारा पति को मारपीट करते हुए थाना में बंद करने और 50 हजार रुपये रंगदारी लेने के बाद छोड़ने की शिकायत एक महिला द्वारा पुलिस अधीक्षक से की गई है। इस मामले में एसपी ने जांच का आदेश दिया है। फलका थाना क्षेत्र के मोरसंडा निवासी हेना परवीन का आरोप है कि 11 फरवरी को दिन में जेसीबी से मिट्टी काटी जा रही थी। सूचना पर वे लोग जमीन पर आये और काम करने से मना करने लगे। इस घटना की सूचना पुलिस को दी। फलका थाना के पदाधिकारी आदि आये और घर का दरवाजा खटखटा कर उनके पति को पकड़कर ले गये। मारपीट भी किया और कुछ दूरी पर ले जाकर एक लाख रुपये की मांग करने लगे। रंगदारी नहीं देने पर पति को फलका थाना के हाजत में बंद कर दिया। रात भर पुलिस हाजत में बंदकर रंगदारी की राशि की मांग करते रहे। साथ ही 50 हजार र...