बुलंदशहर, जुलाई 23 -- नगर क्षेत्र के मोहल्ला शांतिनगर भूड़ में पति को गाली देने का विरोध करने पर एक महिला पर जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया गया। पीड़िता ने नगर पुलिस पर मामले में एक आरोपी के खिलाफ मात्र शांति भंग की आशंका के तहत कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। एसएसपी के आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला शांतिनगर भूड़ क्षेत्र निवासी पीड़िता ममता पत्नी शीशपाल ने बताया कि 17 जुलाई की दोपहर वह अपने घर में काम कर रही थी। उसी दौरान मोहल्ले का ही ऋषिपाल, उसका पुत्र पीयूष व अमन उसके पति शीशपाल को एक प्लॉट के विवाद में गाली देने लगे। पीड़िता के अनुसार उसके द्वारा गाली देने से मना किया गया, जिस पर ऋषिपाल, उसकी पत्नी संतोष ने उसके साथ मारपीट की। शोर सुनकर ऋषिपाल का पुत्र पीयूष और अमन भी लाठी-डंडे ल...