गंगापार, जुलाई 7 -- हंडिया के अंजना गांव में पति को खाना पहुंचाकर घर लौट रही 60 वर्षीय महिला सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादस उस समय हुआ जब महिला सड़क पार कर रही थी। हादसे की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली हंडिया के रघुपुर गांव निवासी फतेह बहादुर अंजना गांव स्थित एक लकड़ी की टाल पर मजदूरी करता है। रोज की तरह फतेह बहादुर की पत्नी 60 वर्षीय आशा देवी पति को खाना पहुंचाकर घर पैदल लौट रही थी। अंजना गांव में घर जाने के लिए सड़क पार कर रही थी। महिला सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। घटना में महिला को गंभीर चोटे आई। सूचना पर मौके पर पहुंची सैदाबाद पुलिस घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदाबाद ले गई जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर द...