बांदा, अक्टूबर 24 -- तिंदवारा गांव में तीन दबंगों ने युवक को घर से बाहर घसीटकर लात-घूसों से जमकर पीटा। बचाने आई पत्नी, भाई व मां को भी दौड़ाकर पीटा और लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है और घायलों को जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया है। तिंदवारा गांव के राजपूत थोक खुटिया मोहल्ला निवासी 32 वर्षीय रोहित कुमार मंगलवार को रात घर में परिवार के साथ सो रहा था। तभी गांव के जयराम, संतराम व प्रीतम लाठी-डंडे लेकर आए और रोहित को ललकारा। दरवाजे खोलने पर दबंगों ने मारपीट शुरू कर दी। जान बचाकर रोहित घर में घुस गया तो दबंग उसे घसीटकर बाहर लेकर गए और पीटकर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद उसे बचाने रसीदा व मुन्नी देवी गईं तो दबंगों ने इन दोनों को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। रोहित की मां को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा और जमकर पिटाई की...