नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- पति-पत्नी का रिश्ता प्यार-तकरार से भरा होता है लेकिन कई बार इस रिश्ते में भारी उतार-चढ़ाव आते हैं। रिश्ते की गरिमा को बनाकर रखना हस्बैंड-वाइफ दोनों की जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी के तहत वाइफ को अगर कुछ बातों का बुरा लगता है या फिर जिंदगी में कोई परेशानी महसूस होती है, तो वह इसका गुस्सा पति पर पहले निकालती है। बहस या आमतौर की बातों में पत्नी पति को कुछ ऐसी बातें कह जाती हैं, जो किसी भी हस्बैंड को लंबे समय तक याद रहती है। कुछ ऐसे तानें, जो उनके व्यक्तित्व या जिंदगी से जुड़े हों। अगर आप भी ऐसा करती हैं, तो आज से ही बंद कर दें। वरना आपका रिश्ता भयानक मोड़ ले सकता है। चलिए बताते हैं पति को कौन से तानें कभी न मारें।फाइनेंस या करियर पति को कभी भी सैलरी, नौकरी या करियर को लेकर ताना न मारें। आदमी को नौकरी, कमाई-पेशा पर कु...