बाराबंकी, मई 1 -- रामनगर (बाराबंकी)। थाना क्षेत्र में बाराबंकी-बहराइच हाइवे पर दलसराय गांव के पास गुरुवार की सुबह बहराइच की ओर से आ रही बोलेरो में सामने से जा रहे डंपर चालक ने टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित डंपर पास के एक मकान में जाकर भिड़ गया। इस हादसे में बोलेरो सवार महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। महिला दुबई से आ रहे अपने पति को रिसीव करने के लिए परिजनों के साथ बोलेरो से लखनऊ एयरपोर्ट जा रही थी। उधर डंपर के खलासी समेत पांच लोग घायल हैं। घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है। चार घायल जिला अस्तपाल रेफर किये गए हैं। दलसराय गांव के पास हुआ हादसा: बहराइच की ओर से आ रही बोलेरो में सामने से एक डंपर चालक ने रामनगर थाना क्षेत्र में दलसराय गांव के पास टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज भी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में अनियंत्...