संवाददाता, अगस्त 16 -- यूपी के महाराजगंज के एक गांव में आधी रात को हड़कंप मच गया। कमरे में पति के छटपटाने की आवाज सुनकर अचानक पत्नी की नींद खुल गई। नींद से जागी पत्नी ने पति को फंदे पर लटकते देखा। पति छत में लगे पंखे पर बिजली के केबल का फंदा लगाकर लटक रहा था। पति को इस हाल में देख पत्नी सन्न रह गई। पत्नी का कहना है कि उसने पति को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना देकर मौके पर तत्काल पुलिस बुलाई गई। इस घटना से पास-पड़ोस वाले भी दंग रह गए हैं। घटना महाराजगंज के सोनहा थाना क्षेत्र के परसा खुर्द बुजुर्ग उर्फ दरियापुर जंगल गांव की है। फंदे से लटकते मिले शख्स का नाम राम गोपाल था। उसकी पत्नी का नाम सरोज यादव है। सरोज ने पुलिस को बताया कि उसका पति राम गोपाल रोज की तरह मजदूरी करके घर लौटा। वह खाना खाकर अपने कमरे में ...