आगरा, जून 21 -- थाना शमसाबाद क्षेत्र में दस दिन पूर्व एक व्यक्ति का शव पेड़ पर लटका मिला था। अब उसकी पत्नी ने दोस्त और दो रिश्तेदारों पर आत्महत्या के लिए विवश करने का मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। धिमिश्री के नगला मुक्ता निवासी जुगल किशोर (40) पुत्र लाखन सिंह का शव नौ जून को गांव के बाहर पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला था। इस मामले में 10 दिन बाद जुगल किशोर की पत्नी गुड़िया ने उसके मित्र मुरारी और दो अन्य रिश्तेदारों पर आत्महत्या के लिए विवश करने का मुकदमा दर्ज कराया है। गुड़िया ने बताया कि पति के नाम पर दो कैंटर गाड़ियां थी। उनका कुछ दिन पूर्व मुरारी, करन व भूदेव से लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। इन लोगों ने उनके पति का उत्पीड़न किया। उत्पीड़न से परेशान होकर जुगल किशोर ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या ...