कौशाम्बी, नवम्बर 24 -- मंझनपुर। करारी के भैला मकदूमपुर गांव में 19 नवंबर को युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। बेटे की मौत पर मां ने बहू के खिलाफ करारी थाना में केस दर्ज कराया था। पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। भैला मकदूमपुर निवासी अनिल की शादी गांव की ही लक्ष्मी देवी पुत्री मुन्नालाल के साथ हुई थी। अनिल ने 19 नवंबर को ष्घर के भीतर फांसी लगाकर जान दे दी थी। बेटे की फांसी पर लटकती लाश को देखकर मां के होश उड़ गए थे। मां ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि उसकी बहू लक्ष्मी देवी का गांव के ही एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है। जिसका विरोध उसका बेटा करता था। विरोध करने पर लक्ष्मी ने उसको धमकी दी। इससे आहत होकर उसके बेटे ने आत्महत्या की है। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था...