हाथरस, जून 14 -- सिकंदरारऊ। संवाददाता ननद नंदोई सहित पांच लोगों पर आत्महत्या के लिए पति को मजबूर करने का आरोप लगाते हुए घटना की रिपोर्ट अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पांच नामजद के खिलाफ दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार लक्ष्मी देवी पत्नी इन्द्रजीत निवासी मूडा नौजलपुर ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि मेरी ननद दुर्गे पत्नी मुनेश सिह,नन्दोई मुनेश पुत्र तेजपाल सिह, राहुल पुत्र मुनेश सिंह निवासी घरतौली टप्पल अलीगढ़ के रहने वाले है। इन्होने मेरे सास की जमीन अपने नाम करा ली थी। इस बात को लेकर मेरे पति ने कहा की मेरी जमीन को वापस कर दो तो इन्होने मेरे पति के साथ मारपीट की और कहा की तू आत्म हत्या कर ले तब भी तेरी जमीन वापस नहीं करेंगे। आये दिन फोन पर धमकी देते थे कि अभी तू मरा नहीं जिंदा है। इनके साथ गांव के विनोद और ओमप्रका...