मुरादाबाद, जून 20 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव फरीदनगर में पति को भाई द्वारा अपमानित किए जाने से खफा होकर सानिया ने फांसी पर लटका कर जान दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी पर लटकने की पुष्टि हो गई है। इस मामले में अभी लड़की के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। कोतवाली क्षेत्र के फरीदनगर निवासी मोहम्मद जीशान पुत्र हनीफ अहमद का निकाह 9 नवंबर 2024 को डिलारी थाना क्षेत्र के ग्राम गजरौला जयसिंह निवासी महबूब शाह की पुत्री सानिया के साथ हुआ था। महबूब शाह को 18 जून की शाम लगभग 6:00 बजे उसके दामाद जीशान ने फोन पर बताया था कि सानिया की तबीयत अचानक खराब हो गई है, जल्दी से काशीपुर के अस्पताल पहुंच जाओ। बेटी तबियत की जानकारी मिलते ही पिता महबूब शाह परिवार के लोगों के साथ अस्पताल पहुंचे, तो पता चला था कि सानिया को हालत बिगड़ने पर मुरादाबाद के क...