हाथरस, नवम्बर 21 -- पति के हैं दूसरी महिला से संबंध, विरोध करने पर पत्नी को पीटा - कोतवाली सासनी क्षेत्र के एक गांव का मामला - तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की कर रही जांच हाथरस। पति के दूसरी महिला से संबंध हैं। इस बात का विरोध करने पर पत्नी को पति मारता-पीटता है। यह आरोप सासनी क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपने पति पर लगाए हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। अलीगढ़ के थाना खैर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी कोतवाली सासनी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ वर्ष 2023 में हुई थी। ससुराल के लोग व पति द्वारा दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित किया गया। इस संबंध में थाना खैर में मुकदमा भी दर्ज है। इस मामले में सुलह करने के उद्देश्य से पति विवाहिता को अपने साथ अपने घर ले गया। यहां पर...