लखीसराय, मई 31 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किऊल स्टेशन के आउटर सिग्नल के समीप 21 जनवरी को गया-हावड़ा ट्रेन में एक यात्री धर्मेंद्र साह की गोली मारकर हत्या मामले में फरार अभियुक्त मृतक की पत्नी आरती देवी के घर किऊल रेल जीआरपी पुलिस ने कुर्की जब्ती किया। इस दौरान किउल रेल थानाध्यक्ष मो. ईमरान के नेतृत्व में जीआरपी व तेतरहाट थाना दल बल के साथ पहुंची। पुलिस ने घर के खिड़की, दरवाजे व अन्य सामान को मजदूरों से उखाड़कर जब्त किया। इस दौरान पुलिस ने मजदूरों को लगाकर खिड़की, दरवाजा, ग्रील सहित अन्य सामान को मशीन व हथौड़े से तोड़ डाला। मृतक धर्मेन्द्र पत्नी महिसोणा गावं निवासी आरती देवी ने संपति के लालच अपने पति की हत्या भाई सहित छह सहयोगी के द्वारा सुपारी देकर करायी थी। घटना को लेकर पत्नी आरती देवी ने जीआरपी थाना में 21 जनवरी को पति के हत्या का केस दर्...