सीतामढ़ी, नवम्बर 5 -- शिवहर। पति की हत्या के आरोप में पत्नी एवं एक अन्य व्यक्ति को मंगलवार को आजीवन कारावास व अर्थ दंड की सजा सुनाई गई। प्रधान जिला जज उदयवंत कुमार ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद मंगलवार को फैसला सुनाया। फैसला में मृतक की पत्नी निशा कुमारी तथा एक अन्य अभियुक्त प्रितेश कुमार को आजीवन कारावास एवं 25 हजार अर्थ दंड की सजा सुनाई है। शिवहर के लोक अभियोजक सुरेश राय ने बताया की मामला तरियानी थाने के छतौनी गांव का है। इस संबंध में 27 अक्टूबर 2023 को तरियानी थाने में केस दर्ज की गई थी। उन्होंने बताया कि छतौनी गांव के चंदन कुमार की 26 अक्टूबर 2023 की रात में चाकू गोद कर निर्मम तरीके से हत्या उनके घर में ही उनकी पत्नी निशा कुमारी ने धन हथियाने की लोभ में सीतामढ़ी जिले के सुप्पी थाने के बरहरवा गांव के प्रीतेश कुमार के साथ मिलकर कर दी...