संवाददाता, अगस्त 9 -- यूपी के कानपुर के ग्वालटोली में शोहदों ने हद कर दी। पति संग जा रही महिला से अश्लील कमेंट कर बैड टच किया। उसे खींचकर अगवा करने का प्रयास किया। विरोध जताने पर पति, देवर और सास को बीच सड़क बेरहमी से पीटा। शोर-शराबा सुन राहगीरों की भीड़ लगने पर आरोपी धमकी देकर भाग निकले। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 12 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज की। अहिराना की रहने वाली महिला का कहना है कि 23 जुलाई की रात 11 बजे पति के साथ ऑटो से आ रही थी। घर के पास स्थित दुकान से सामान लेने लगी। इस दौरान वहां पहले से खड़े निन्नी यादव, बिहारी, सूरज, फूलचंद्र समेत चार से पांच अन्य लोगों ने अश्लील कमेंट कर छेड़खानी की। पति के विरोध करने पर उन्हें पीटा। उन्हें बचाने पर आरोपितों ने बैड टच कर एक घर के अंदर घसीटकर ले जाने का प्रयास किया। यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक वाह...