देवरिया, अगस्त 18 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। पति के साथ इलाज कराकर लौट रही महिला रविवार को बाइक से गिरकर घायल हो गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसका पति इलाज के लिए उसे लेकर तरकुलवा सीएचसी पहुंचा, जहां उसका इलाज चल रहा है। सदर कोतवाली के सुदामा चौराहा निवासी शशिकला देवी(35) पत्नी गुड्डू सैनी रविवार को अपने पति के साथ कुशीनगर के कसया में इलाज कराने गई थी, जहां से वह इलाज कराकर पति के साथ लौट रही थी, अभी वे तरकुलवा थाना क्षेत्र के बसंतपुर पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे थे कि शशिकला अचानक बाइक से सड़क पर गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...