मेरठ, नवम्बर 18 -- टीपी नगर थाना क्षेत्र निवासी मोनिका ने अपने पति शिवा के साथ हुई लूट और मारपीट में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सोमवार को एसएसपी कार्यालय पर लिखित शिकायत दी। मोनिका ने बताया कि घटना 13 नवंबर रात्रि की है। उसका पति शिवा बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान कुछ नकाबपोश युवकों ने उसे रोक लिया और मारपीट कर नकदी, मोबाइल और एक सोने की चेन लूट ली। विरोध करने पर हमलावरों ने शिवा को पीटा और बाइक तोड़ दी। आरोप लगाया कि थाना पुलिस ने ना तो उसके पति का मेडिकल कराया और ना ही एफआईआर दर्ज की। शिकायत सुनने के बाद एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...