भागलपुर, मई 9 -- सोशल मीडिया के जरिये एक-दूसरे के नजदीक आए महिला-पुरुष अपने परिवार को छोड़कर साथ निकल गए। महिला तीन बच्चे की मां और पुरुष एक बच्चे का पिता है। अपने पति को ढूंढते-ढूंढते पत्नी सुल्तानगंज पहुंची, तो प्राइवेट बस स्टैंड के पास बैठी पति के साथ भागी महिला पर नजर पड़ी। पति के संबंध में उससे पूछने पर महिला क्रोधित हो गई और दोनों आपस में नोंकझोंक करने लगी। दोनों को लड़ते देख किसी ने सूचना थाना को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों महिला को थाना ले आई और आवश्यक पूछताछ में जुट गई। दूसरी महिला ने बताया कि इसके पति कहां है मुझे नहीं पता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...