मुरादाबाद, मई 25 -- मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में पति के साथ खरीदारी करने आई कुंदरकी निवासी महिला लापता हो गई। पति ने संभल के एक युवक पर बहला-फुसलाकर अगवा करने का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने मझोला पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 19 मई को वह अपनी पत्नी के साथ खरीदारी करने के लिए करूला पीर का बाजार आया था। अपनी बाइक एक गोदाम के गेट पर लगा कर पत्नी को खरीदारी कराया। इसके बाद पत्नी को बाजार में ही छोड़कर अपनी बाइक उठाने चला गया। लौटा तो पत्नी वहां से गायब थी। पीड़ित के अनुसार उसने कॉल किया तो पत्नी ने मोबाइल रिसीव नहीं किया। आरोप लगाया कि संभल जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र के पैतिया निवासी भारत उसकी पत्नी को बहलाफुसला कर अपने साथ ले गया। जाते समय पत्नी बीस ...