प्रयागराज, जुलाई 14 -- प्रयागराज। कर्नलगंज इलाके में बाइक पर पति के साथ जा रही एक महिला के गले से बदमाश चेन छीनकर फरार हो गए है। वारदात को बाइक सवार दो बदमाशों ने अंजाम दिया है। कर्नलगंज पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश कर रही है। कर्नलगंज के कटरा द्वारिकापुरी कॉलोनी निवासी हिमांशु यादव ने पुलिस को बताया कि 12 जुलाई की रात वह पत्नी सरोज यादव को लेकर बाइक से हिंदू हॉस्टल चौराहे से मनमोहन पार्क कटरा की तरफ जा रहे थे। बाइक सवार दो बदमाश उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन खींचकर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...