आजमगढ़, मई 20 -- अहरौला, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के फुलवरिया के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर पति के साथ परीक्षा देने जा रही पत्नी दूसरे बाइक सवार के साथ फरार हो गई। पति के विरोध करने पर दूसरी बाइक पर सवार लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित पति ने अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है। अहरौला थाना क्षेत्र के पूराचित्तू गांव निवासी विकास ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार को उसकी पत्नी ने बताया कि बीए की परीक्षा देने जाना है। वह पत्नी को बाइक पर बैठाकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड से जा रहा था। फुलवरिया टोल पर पहुंचा था। इस दौरान बाइक से एक अज्ञात व्यक्ति आया। पत्नी उसकी बाइक पर बैठ गई। विकास के विरोध करने पर दो अन्य लोग भी आ गए और उसे धमकी देते हुए चले गए। विकास ने बताया कि सालभर पहले उसकी शादी हुई थी। विकास न...