गाज़ियाबाद, अक्टूबर 14 -- गाजियाबाद। नगर कोतवाली क्षेत्र में जीटी रोड पर पति के साथ टहल रही महिला से बाइक सवार बदमाशों ने मंगलसूत्र छीन लिया। घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। घटना के संबंध में महिला के पति ने शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर बदमाशों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। श्याम विहार में रहने वाले शुभम सिंघल का कहना है कि 12 अक्तूबर की रात करीब साढ़े नौबजे वह पत्नी स्नेहा के साथ जीटी रोड पर टहल रहे थे। जैसे ही वह स्विस होटल के पास पहुंचे तो बाइक पर दो बदमाश आए और उनकी पत्नी का मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए। शुभम सिंघल का कहना है कि उन्होंने शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आ सके। बदमाश रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गए। घटना के संबंध में शुभम सिंघल ने 13 अक्तूबर क...