संवाददाता, जून 27 -- गोरखपुर में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्नी का कहना है कि उसके पति के साथ उसका दोस्त घर आया था। दोनों अश्लील करने लगे। मना किया तो दोनों उग्र हो गए। उन्होंने धमकी देनी शुरू कर दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं इस घटना को लेकर आसपास के लोग हैरान रह गए हैं। मामला गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र का है। इस इलाके में रहने वाली एक शादीशुदा महिला अपने पति पर गंभीर इल्जाम लगा रही है। महिला का कहना है कि उसके पति का उसके प्रति अच्छा व्यवहार नहीं है। पति उसके साथ अक्सर झगड़ा करता है। इसी तरह किसी बात पर उसने घर में कलह की और उसे निकल जाने को कह दिया। महिला का कहना है कि उसने अपने पति को मनाने और समझाने की काफी कोशिशें कीं लेकिन वह...