गंगापार, जून 28 -- फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुर-उग्रसेनपुर मार्ग पर सोइराई नहर की पुलिया के पास बरेस्ताकला उप स्वास्थ्य केंद्र टीकाकरण को जाते वक्त एक सहायक नर्स दाई (एएनएम) से दिन दहाड़े बेखौफ बदमाशों नें चेन स्नेचिंग कर ली। स्कूटी चला रहे पति के शोर मचाने पर लुटेरे तमंचा लहराते फरार हो गए। सूचना पर डायल-112 पुलिस के साथ-साथ कोतवाल प्रवीण कुमार गौतम भी मय दलबल पहुंचे। घटना की तहकीकात की जा रही है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक मामले का केस दर्ज नहीं हुआ था। प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत बरेस्ताकला में एएनएम उप स्वास्थ्य केंद्र है जिसपर गर्भवती महिलाओं की देखभाल, प्रसव पूर्व और प्रसवोत्तर सेवाएं, बच्चों का टीकाकरण, परिवार नियोजन, पोषण और स्वास्थ्य परामर्श व जनसंख्या नियंत्रण और मातृ - शिशु स्वास्थ्य जैसी सेवाओं के लिए सह...