गिरडीह, अगस्त 29 -- सरिया। पति के साथ अपने मायके जाने की जिद के बाद भी पति द्वारा इनकार करने से नाराज पत्नी ने अपनी जिंदगी समाप्त करने के मकसद से टॉयलेट साफ करने वाली लिक्विड हार्पिक पी ली। हालांकि तुरंत इलाज मिलने की वजह से उसकी जान बच गई। यह घटना बुधवार शाम हज़ारीबाग़ रोड रेल स्टेशन बुकिंग ऑफिस के नजदीक घटी। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के जहानाबाद के मखदुमपुर बाजार की रहनेवाली महिला मुन्नी देवी 40 अपने पति बिजय साव को अपने मायके मखदुमपुर ले जाना चाहती थी। बिजय साव बिरनी थाना क्षेत्र के सरंडा गांव का रहनेवाला है। पति ने पत्नी का मायके यानी अपनी ससुराल जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद महिला अपने नैहर जाने के मकसद से स्टेशन पहुंची और यहीं पर हार्पिक पी गई। जिससे वह लगातार उल्टी करने लगी। इसकी जानकारी आरपीएफ को मिली तो तत्का...