पलामू, अक्टूबर 6 -- पाटन, प्रतिनिधि। विवाहेत्तर संबंध का विरोध करने से क्षुब्ध होकर पति ने पत्नी की गला दबाकर शनिवार की रात में हत्या कर दी है। मामला पलामू जिले के पाटन थाना के बरसैता गांव की है। सुनील पासवान ने शनिवार की रात में 28 वर्षीया पत्नी प्रीति देवी की हत्या कर फरार हो गया है। मृतका का शादी 2018 में बरसैता गांव के कामेश पासवान के लड़का सुनील पासवान से हुई थी। दोनों की दो नन्हे-नन्हे बच्ची भी हैं। पाटन थाना की पुलिस रविवार को घटना स्थल से शव को कब्जे में लेकर मेदिनीनगर के मेडिकल कालेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। पाटन के थाना प्रभारी शशि शेखर पांडेय ने बताया है कि मृतका के पिता किरानी पासवान के फर्द बयान के आधार पर पुलिस अनुसंधान शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारण का पता लगेगा...