संवाददाता, नवम्बर 23 -- पति-पत्नी और वो के चक्कर में अक्सर खौफनाक साजिशें और जघन्य अपराधों की कहानियां सामने आ रही हैं। लेकिन यूपी के अमरोहा से ऐसे ही नाजायज रिश्तों से उपजी कुछ अलग कहानी सामने आई है। यहां एक पत्नी को उसके प्रेमी ने पति के लिए जहर लाकर दिया। पत्नी ने जहर पति को देने की बजाए खुद ही खा लिया। जहर खाने से शादीशुदा महिला की मौत के बाद उसके प्रेमी का खेल खुल गया। पति ने उसके खिलाफ केस दर्ज करा दिया है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। कहा जा रहा है कि महिला प्रेमी द्वारा शादी के लिए दबाव बनाए जाने से तंग आ गई थी। रोज-रोज बनाए जा रहे दबाव से तंग आकर उसने खुद ही जहर का सेवन कर लिया। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। अमरोहा के हसनपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी मजदूर के मुताबिक उसकी पत्नी का गांव निवासी एक युवक से प्रे...