औरंगाबाद, जून 24 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज थाना क्षेत्र के तिवारी बिगहा निवासी मुकेश कुमार के लापता होने के मामले में उनकी पत्नी शकुंती देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने कहा है कि उनके पति तिवारी बिगहा में संजीत कुमार के होटल में काम करते थे। वहां उन्हें गाली-गलौज का सामना करना पड़ता था। इसके चलते वे वहां काम छोड़कर पास के पिंटू कुमार के होटल में काम शुरू करने लगे। शुक्रवार से वे लापता हैं और काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...