बेगुसराय, मई 25 -- बीहट, निज संवाददाता। पति की लंबी उम्र के साथ साथ सभी प्रकार के सुख समृद्धि की कामना को लेकर सुहागिनों के द्वारा आज वट सावित्री का व्रत रखा जायेगा। ऐसी मान्यता है कि बरगद के पेड़ की आयु काफी अधिक होती है, इसलिए सुहागिनों के द्वारा बरगद के पेड़ के सदृश अपने पति के उम्र के लिए बरगद के पेड़ की पूजा करती है। बेगूसराय समेत पूरे मिथिलांचल के लोग विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार व्रत व अनुष्ठान को संपादित करते हैं। बीहट के ब्राह्मणों ने बताया कि इस वर्ष ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि की शुरूआत सोमवार को 11 बजे के अपराह्न के बाद से शुरू हो रहा है इसलिए लोग 11 बजे के बाद वट पेड़ के नीचे भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करेगी। वट सावित्री सोमवार को होने की वजह से ज्येष्ठ अमावस्या पर सौभाग्यदायक सोमवती अमावस्या का भी संयोग बनता है, ऐसे में पति ...