सहरसा, मई 26 -- सहरसा, नगर संवाददाता जिले में सोमवार 26 मई सुहागिन महिला अपने पति की लंबी उम्र के लिए वट सावित्री व्रत रखेगी। पर्व को मनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। पर्व से एक दिन पहले खरीदारी के लिए बाजारों में खूब चहल-पहल रही है। सुबह से ही बाजारों में खरीदारी के लिए भीड़ लगी रही। पर्व को लेकर महिलाओं में उत्साह बना रहा । बीते एक सप्ताह से बाजारों में खरीदारी के कारण काफी रौनक बनी रही।पर्व को लेकर महिलाओं व घर के अन्य सदस्यों द्वारा पूजन सामग्री में कपड़े के बने सत्यवान-सावित्री की मूर्ति, बांस का पंखा, धागा, बांस का डलिया आदि की खरीदारी किया। इसके अलावा चूड़ियों कपड़े व अन्य सामग्रियों की दुकानें में भी खरीदारी के कारण भीड़ लगी रही। ब्यूटी पार्लर में भी मेहंदी लगाने, संजने संवरने के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रहीं। शहर के शंकर चौक, दहलान...