चतरा, अप्रैल 14 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। शादी के फेरों के बीच सात जन्मों तक साथ जीने मरने की कसमें खाने वाली 20 वर्षीय हेमा शादी के महज पांच माह के अंदर उस कसमों को आत्मसात कर लिया। जिन सपनों के साथ प्रेमी पवन भुइयां के साथ शादी की थी, पर न तो पति का साथ मिला और न ही ससुराल में अपनापन और प्यार। टंडवा थाना के राहम गांव निवासी पति पवन भुइयां की मौत के वियोग में 24 घंटे के अंदर उसकी पत्नी हेमा कुमारी ने भी फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इसकी पुष्टि टंडवा इंस्पेक्टर उमेश राम ने किया। यह दर्द भरी प्रेम कहानी राहम गांव की है। जहां दोनों की मौत की चर्चा टंडवा में हर जूबां पर है। जानकारी के अनुसार पवन भुइयां की हत्या या आत्महत्या की गुत्थी अभी पुलिस सुलझा भी नहीं पायी थी, कि 13 अप्रैल की सुबह मृतक की पत्नी हेमा ने हजारीबाग जिले के दारू ...