मोतिहारी, अप्रैल 11 -- डुमरियाघाट। थाना क्षेत्र के रामपुर खजुरिया पंचायत के अर्जुन छपरा गांव में गुरुवार को पति के देहांत की खबर सुन ही पत्नी के भी प्राण निकल गए। परिजनों ने नारायणी नदी के किनारे एक ही चिता पर दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव के शुकुल साह (85) की तबीयत गुरुवार संध्या अचानक खराब हुई तो तो कोटवा में इलाज कराए। सुबह में उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके परिजन कोटवा से लेकर उन्हें घर लौट रहे थे। इधर रास्ते में पत्नी को अपने पति की मौत की खबर लगी। भनक लगते ही गाड़ी में ही पत्नी शिवदेनी देवी (80) वर्ष ने भी प्राण त्याग दिए। इधर मृतक के घर और गांव में मातम छाया हुआ है। दरवाजे पर सगे संबंधी और शुभचिंतक पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। मृतक शुक्ल साह को तीन पुत्र हरेंद्र साह, उमेश साह और विनय साह है। व...