बरेली, अक्टूबर 25 -- प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही महिला का पति बरेली पहुंचा, लेकिन उसने शव साथ ले जाने से इनकार करते हुए यहीं पर अंतिम संस्कार कर दिया। बताया कि पत्नी को उसका भांजा भगाकर ले आया था और प्रताड़ित कर रहा था, जिसके चलते उसने खुदकुशी कर ली। किला पुलिस ने उसकी तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। किला छावनी में कालीधाम मंदिर के पास रमेश चंद्र के मकान में तीसरी मंजिल पर रहने वाली 28 वर्षीय पूजा मिश्रा ने बुधवार को खुदकुशी कर ली थी। वह प्रेमी आलोक मिश्रा के साथ पति-पत्नी की तरह करीब दो महीने से किराये पर रह रही थी। गुरुवार देर रात बाराबंकी में थाना रामनगर के गांव अमोली कला निवासी उसका पति ललित मिश्रा थाना किला पहुंचा। ललित ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ गाजियाबाद में रह रहा था। सीतापुर में थाना पिसाव...